बागपत, अक्टूबर 24 -- दीवाली की खुमारी के बाद सुस्त चल रहे सराफा बाजार को आने वाले सहालगी सीजन के लिए बुकिंग मिलना शुरू हो गई है। दीवाली पर्व श्रृंखला के खत्म होते ही अब बाजार सहालग के लिए तैयार है। एक नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही जिलेभर में शहनाईयों की गूंज सुनाई देने लगेंगी। ऐसे में बाजार भी ग्राहकों से गुलजार बना रहेगा। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि दीवाली से पहले हाजिर सोने का भाव 1.25 लाख रुपये प्रति दस ग्राम की रेट को पार कर गया था। उसके बाद मांग में मामूली कमी आने से प्रीमियम में मामूली गिरावट दर्ज हुई। व्यवसायियों ने बताया कि नवंबर एवं दिसंबर के सहालग के लिए बिक्री जोरों पर चल रही है। काफी ग्राहक तो ऐसे भी है, जिन्होंने जनवरी या फरवरी के लिए भी आर्डर बुक करने शुरू कर दिए है। आकलन है कि अगले दो महीने में सोने के रेट नए शिखर त...