अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहार के बाद अब निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। पिछले एक सप्ताह से त्योहारी सीजन को लेकर निर्माण कार्य में सुस्ती आ गई थी। त्योहार होने के कारण अधिकांश श्रमिक अपने घरों को चले गए थे। अब श्रमिकों की त्योहार बाद वापसी हो रही है। शहर में दो फ्लाई ओवर व सीएम ग्रिड योजना में सात सड़कों का निर्माण चल रहा है जो सीधे जनता से जुड़ी हुई है। शहर में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए सात उच्चस्तरीय सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। मान सरोवर, रमेश विहार, रामघाट रोड, मैरिस रोड, आईटीआई रोड, गूलर रोड पर सीएम ग्रिड के तहत काम चल रहा है। इसके अलावा क्वार्सी बाईपास पर फ्लाई ओवर का काम चल रहा है। क्वार्सी चौराहे के बाद शंकर विहार की ओर से गार्डर रखने का काम पूरा हो गया है। अब सड़क बनाने का काम चल रहा है। अगले...