अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। दीपावली त्योहार के पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में टीमों का गठन कर छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी है। 17 लाख से अधिक के खाद्य पदार्थों को जब्त किया गया है। दो दिन में 18 नमूनों को आगरा प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने ओम इण्डिस्ट्रीज, सरायरासी दर्शन नगर से एक नमूना नमकीन का लिया इसी के साथ एक लाख 60 हजार रुपये की 800 किग्रा नमकीन जब्त कर ली। श्याम कृपा टेडर्स हरिपुर जलालाबाद इण्डिस्ट्रियल एरिया से एक नमूना सेवई, एडब्लूएल एग्री बिजनस लिमिटेड, हरिपुर जलालाबाद से 14 लाख 10 हजार मूल्य की 10575 लीटर कच्ची घानी तेल के 705 टीन को पकड़ा है। राधिका मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, हरिपुर जलालाबाद से एक नमूना पनीर, एक नमूना डोडाबर्फी का...