पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मकर संक्रांति त्योहार के नजदीक आते ही सब्जी की कीमतों में तेजी आ गई है। ठंड के समय में सब्जीयों की कीमत आसमान छूने लगी है। सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की थाली में सब्जी साग कम पड़ रहे हैं। ठंड के समय में सब्जी सस्ता होने के कारण लोग चावल रोटी कम एवं सब्जी साग खाकर ही पेट भरा करते थे। ठंड के समय मे सब्जी साग सस्ता के साथ पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध हो जाता था। लेकिन इस साल ठंड के समय में भी सब्जी की कीमत में काफी इजाफा हो जाने के कारण लोग सब्जी को चटनी के तरह खाने के लिए मजबूर हो गए हैं। फूल गोभी की कीमत 60 रुपए प्रति किलो, बंधा गोभी की कीमत 50 रुपए प्रति किलो मटर की कीमत 60 रुपए प्रति किलो, बैंगन की कीमत 80 रुपए प्रति किलो, टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। सिम की की...