जामताड़ा, मार्च 14 -- त्योहार के दौरान उन्मादियों से निपटने को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल जामताड़ा। प्रतिनिधि होली के त्यौहार एवं रमजान के महीने को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है। इसके तहत गुरुवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब के निर्देशानुसार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मॉक ड्रिल की गई। जामताड़ा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार हेतु न्यु पुलिस लाईन जामताड़ा में परिचारी प्रवर के नेतृत्व में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तत्परता को परखना और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करना है। मौके पर एसपी ने नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें...