रांची, जून 5 -- खूंटी, संवाददाता। बकरीद पर्व को लेकर खूंटी जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में गुरुवार को खूंटी थाना परिसर में एसडीएम दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंजुमन इस्लामिया के प्रतिनिधियों समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। अंजुमन इस्लामिया के सदर शमशाद अंसारी एवं सचिव मो. खालिद हुसैन ने बताया कि जिले भर में शनिवार को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। सुबह 7 से 9 बजे तक शहर की चारों मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद लोग कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों को याद करेंगे और फिर अपने घरों में कुर्बानी करेंगे। शाम में जुलूस भी निकाले जाने की योजना है, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की बात कही गई। एसडीएम दीपेश कुमारी ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्...