हापुड़, अक्टूबर 17 -- दीपावली पर्व नजदीक आते ही नेशनल हाईवे 09 पर वाहनों का दबाव तेजी से बढ़ गया है। दिल्ली, नोएडा और हरियाणा की ओर नौकरी करने वाले लोगों ने धनतेरस से पहले ही अपने गृह जनपदों की ओर लौटना शुरू कर दिया है। जिसके चलते गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दिनभर एनएच-9 पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। गढ़ टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बनी हुई है। त्योहार के चलते हर साल की तरह इस बार भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। दिल्ली-एनसीआर से लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ और जौनपुर की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। निजी कारों, बसों और दोपहिया वाहनों के साथ ही ट्रक और मालवाहक वाहनों की आवाजाही से सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रही। गढ़ टोल प्लाजा पर शुक्र...