नई दिल्ली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन का त्योहार कल ही मनाया जाएगा। घर में भाई-बहन और ढेर सारे रिश्तेदारों का आना होगा। ऐसे में कुछ आसान और स्पेशल बनाकर खिलाना चाहती हैं तो इन चाइनीज समोसे की रेसिपी को नोट कर लें। जो ना केवल जल्दी से बनकर रेडी हो जाएंगे बल्कि इनका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आ जाएगा। तो जब त्योहार पर ढेर सारी डिशेद बनानी हो तो चुनकर आसान और टेस्टी डिशेज को चुनें। इन्हीं आसान सी डिश की लिस्ट में शामिल कर लें ये चटपटे मजेदार समोसे। नोट कर लें रेसिपी।चाइनीज समोसे बनाने की सामग्री बारीक कटा लहसुन बारीक कटा अदरक लच्छे में कटी प्याज हरी प्याज या स्प्रिंग अनियन बारीक कटी हुई हरी मिर्च बारीक कटी हुई बींस बारीक कटी हुई आधा कप गाजर बारीक घिसी हुई या लच्छे में कटी हुई शिमला मिर्च लच्छे में पतली-पतली कटी हुई पत्तागोभी या रेड कैबे...