शामली, फरवरी 23 -- कोतवाली प्रांगण में आने वाले शिवरात्रि तथा होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने त्योहार को शांति पूर्वक मानने की अपील की। किसी भी तरह का हुड़दंग, दंगा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा की आने वाली शिवरात्रि तथा होली के त्योहारों में किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा। हुड़दंग करने वालो के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने दोनो समुदाय के लोगो से कहा कि आप सम्मानित तथा जिम्मेदार लोगों का दायित्व बनता है की ऐसे लोगो की जानकारी पुलिस को दें जो त्यौहार में विघ्न डालने की मंशा रखते हों,जिस प...