लखनऊ, अक्टूबर 10 -- त्योहारों से पूर्व नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ-सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, छठ घाटों की तैयारी, डेंगू रोकथाम और टैक्स वसूली पर कड़े निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किसी भी स्थिति में बाधित न हो। जिन क्षेत्रों में अनटच्ड पॉइंट्स हैं, वहां तुरंत सेवा शुरू की जाए। उन्होंने ट्रांसफर स्टेशनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने और रोजाना सफाई निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों की सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा की तैयारी समय से पूरी हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहि...