रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून खां को ज्ञापन सौंपकर नवरात्रि व अन्य त्योहारों से पहले शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की। सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन सक्सेना के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून खां को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि आज से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। ऐसे में मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से की जाए तथा चूना डलवाया जाए। उन्होंने कुछ वार्ड के सफाई कर्मियों पर आरोप लगाते हुए यह लोग कूड़ा उठाने व झाड़ू लगाने को लेकर अपनी मनमानी करते हैं। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने जल्दी ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने का ...