नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- यूपी के फिरोजाबाद में संचारी रोगों के अलावा त्योहारों को देखते हुए पहले सभी वार्डों में सफाई के अलावा शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गुरुवार से सभी वार्डों में नगर निगम की टीमें घर-घर दस्तक देकर समस्याओं की जानकारियां लेंगी। उनका मौके पर निस्तारण किया जाएगा। नगर निगम अभियान को लेकर बुधवार को जीवाराम हाल में आयोजित बैठक के दौरान महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त ऋषिराज ने निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि संचारी रोगों के दृष्टिगत सभी वार्डों में साफ सफाई एवं लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों एवं जनता से प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत नगर निग...