नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार से शुरू हो गई है। इस बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) चर्चा कर रही है। बुधवार, 6 अगस्त को आरबीआई अपनी नई द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। विशेषज्ञों और बाजार के संकेतों के मुताबिक, इस बार आरबीआई रेपो रेट (वह दर जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है) में एक बार फिर कटौती कर सकता है। इसकी संभावना 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की जा रही है। इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं: 1. महंगाई काबू में: पिछले कई महीनों से खुदरा महंगाई दर आरबीआई के 4% के लक्ष्य से नीचे बनी हुई है। सब्जियों समेत खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट ने महंगाई को और कम रखा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि महंगाई दर आरबीआई के मौजूदा अनुमान (3.7%) से भी काफी नीचे, 3% ...