मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को लगातार 297वें दिन नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगे उठाईं। सभा में संघर्ष समिति के संयोजक दीपक पटेल ने त्योहारों के पूर्व उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां समाप्त करने, फेसियल अटेंडेंस के नाम पर रोका गया वेतन तत्काल जारी करने की मांग पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन से की। कहा कि दशहरा और दीपावली पर्व के दौरान आंदोलन के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। निजीकरण की प्रक्रिया वापस लेकर कार्य का अच्छा वातावरण बनाने की मांग भी प्रबंधन से की गई। विरोध सभा में विनय गुप्ता, रमेश कुमार वैश, जितेश कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, शिव शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...