आगरा, अक्टूबर 10 -- रेलवे ने आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना जंक्शन-जोधपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन (गाड़ी सं. 04831/04832) चलाने की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 11 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को रवाना होगी। जोधपुर से यह ट्रेन शनिवार को शाम 4:30 बजे चलेगी और अगले दिन रविवार को रात दो बजे ईदगाह जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी, जहां 5 मिनट का ठहराव होगा। पटना जंक्शन से यह ट्रेन रविवार को शाम 5:45 बजे चलकर सोमवार को दोपहर 2:55 बजे ईदगाह स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट बाद आगे के लिए रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ट्रेन में 16 स्लीपर कोच और च...