गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला, प्रतिनिधि । त्योहारों के महीने में बेहतर विधि-व्यवस्था और शांतिपूर्ण पूजनोत्सव सुनिश्चित कराने के साथ-साथ अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।चंदाली स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसपी ने सभी थानेदारों और वरीय पदाधिकारियों को दुर्गोत्सव पंडालों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से निगरानी, दुर्गापूजा, मेला और विसर्जन के दौरान विशेष गश्त-पेट्रोलिंग तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जबरन चंदा वसूली पर सख्त नजर रखने और डीजे साउंड के इस्तेमाल को हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सीमित रखने को कहा।बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, डीएसपी मुख्यालय, बसिया, सिसई एवं गुमला क...