गाजीपुर, अक्टूबर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, भैयादूज को शांतिपूर्ण संपंन कराने के लिए डीएम अविनाश कुमार और एसपी डा. ईरज राजा की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई। इसमें त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को त्योहारों को देखते हुए व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के समय अपने- अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें तथा जर्जर तार, खम्भे, विद्युत आपूर्ति को सहीं कराने तथा रास्तो पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर ढीले एव लटके हुए जर्जर तारो को प्राथमिकता ...