मुंगेर, जुलाई 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की देर शाम नगर के मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा मैरेज हॉल में अनुमंडल प्रशासन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का उद्घाटन एसडीएम राजीव रौशन, डीसीएलआर श्वेता कुमारी, बीडीओ प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार सिंह, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा और मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगीतमय संध्या के बीच पिछले वर्ष विभिन्न त्योहारों में विधि व्यस्था और सामाजिक सौहार्द स्थापित करने एवं जनोपयोगी सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके...