देवघर, सितम्बर 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और मऊ के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के शुरू होने से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर- 05064 मऊ-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 12 नवंबर 2025 तक कुल आठ ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर बुधवार दोपहर 1:30 बजे मऊ से खुलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 05063 कोलकाता-मऊ पूजा स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 13 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1:20 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे मऊ पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन अपने मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, ...