कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा डीसी ऋतुराज की ओर से आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य कारोबारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उनकी ओर से आदेश दिया गया है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट, या रसायनों का प्रयोग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें पकड़े जाने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री पकड़े जाने पर संचालक पर केस होगा और दुकान भी सील किया जा सकता है। डीसी ऋतुराज ने कहा कि त्योहारों में मिठाई, दूध, खोवा, पनीर, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स की खपत काफी बढ़ जाती है। बढ़ती मांग का फायदा उठाकर कोई भी कारोबारी यदि मिलावट या गंदगी करता है तो उस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। सभी कारोबारियों को लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है और उसे प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करना होगा। दूध, खोव...