ललितपुर, फरवरी 22 -- मड़ावरा। आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम रोशनी यादव ने पुलिस अधिकारियों और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सभी त्योहार हर्षोल्लास से मनाए जाएं। इनमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महाशिवरात्रि, होली और रमजान के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। सभी समाज के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान प...