सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें महाशिवरात्रि, होली और ईद उल फितर त्योहार को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहारों में माहौल बिगाड़ने वाले खुराफातियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...