देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में शनिवार को सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि त्योहारों में माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के मार्गों का भौतिम सत्यापन कर लें, यदि मार्ग में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि मूर्ति आयोजकों से भी बात कर लिया जाए। बिजली का तार टाइट करा दें। एएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मूर्ति विसर्जन मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, एसड...