छपरा, मार्च 9 -- छपरा, नगर संवाददाता। त्योहार वाले दिनों में सफर करने के दौरान मरीजों या बीमार लोगों की तकलीफें बढ़ जाती हैं। ट्रेनों में सीट व बसों में जगह और हवाई जहाज में टिकट नहीं मिलने पर सभी लोग त्रस्त रहते हैं। फिर भी आने जाने वाले सभी लोग अधिक पैसे खर्च करके भी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना चाहते हैं। त्योहार के दिनों में अपने परिजन को इलाज कराने या मरीजों को लेकर यात्रा करना कठिन हो गया है। अधिकतर आम लोग ट्रेन और बस में सफर करते हैं। टिकट कंफर्म होने के बाद भी बीमार लोगों को अपनी सीट पर लेटने की जगह नहीं मिलती। एक तरफ जहां त्योहारों में लोग खुशी मनाने आ-जा रहे होते हैं तो उधर दूसरी तरफ बीमारियों से ग्रस्त परिजनों को सीट न मिलने पर फर्श पर फटी चादर पर लेटा कर अस्पतालों तक ले जाना दर्द भरा रहता है। परेशानी का भाव चेहरे पर साफ दिखता ह...