अररिया, सितम्बर 24 -- दिल्ली और कोलकाता की ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं होने से बढ़ी परेशानी घर पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनों एवं तत्काल टिकट प्रवासियों के लिए बनी सहारा आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव ने भी बढ़ाई प्रवासियों की मुश्किलें पर्व आते ही महानगरों से लौटने लगते हैं प्रवासी मजदूर फारबिसगंज, एक संवाददाता। आगामी त्योहारों में घर आने का फारबिसगंज वासियों का सपना अधूरा रह जाएगा। ज़्यादातर महानगरों से फारबिसगंज के लिए वापसी टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली और कोलकाता की ट्रेनों में वेटिंग टिकट न मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। फारबिसगंज अनुमंडल के गांवों से हजारों की संख्या में बेरोजगार युवकों का एक समूह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए महानगरों में जाकर जीविकोपार्जन करते हैं। त्योहारों का समय आते ही महानगरों में नौकरीप...