बस्ती, फरवरी 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। शिवरात्रि पर्व और होली के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए सीआरओ व प्रभारी एडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने शुक्रवार को नपा कर्मियों के साथ नगर पालिका में बैठक की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को त्योहारी सीजन में कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए तैयारी करें। प्रभारी एडीएम ने कहा कि शिवरात्रि से पहले मंदिरों, धार्मिक स्थलों और मार्गों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाए। नागरिकों को कोई असुविधा न हो। जहां लाइट खराब हो उसे सही करें। मार्गों पर यदि गड्ढे दिख रहे तो उसे भरा जाए। मंदिर मार्ग पर सफाई ठीक होनी चाहिए। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति किसी भी दशा में बाधित न हो। कहीं लीकेज और आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिले तो तत्काल कर्मियों को भेजकर उसे हल कराएं। प्रभार...