श्रावस्ती, जून 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। आगामी त्योहारों में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा, मोहर्रम व कजरी तीज को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में शामिल अधिकारियों को त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीएम ने कहा कि त्योहारों में कोई नई परम्परा नहीं शुरू होगी। उन्होंने त्योहार के दौरान अमन चैन में बाधा पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने की। डीएम ने कहा कि सभी त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। त्योहारों के दौरान कोई भी नई परम्परा कायम नहीं होगी। जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की क...