महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा दशहरा, बकरीद सहित आगामी पर्वों को लेकर डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीना ने विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। डीएम ने महराजगंज की शांतिप्रिय धरती की सराहना करते हुए जिम्मेदारों से कहा कि वे त्योहारों में नई परंपराओं को शुरू होने से रोकें। डीएम ने सड़कों पर नमाज न पढ़ने और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैलाएं, न ही अफवाहों के प्रभाव में आएं। अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। डीपीआरओ और अधिशासी अधिकारियों को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अधीक्षण ...