महावीर सिंह चौहान, अक्टूबर 1 -- Dehradun Flash Flood: देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र से सटे कारलीगाड़ और मजाड़ा गांव में पंद्रह दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। आपदा प्रभावित इलाकों के सात परिवार अब भी राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यह लोग त्योहारों पर घर तलाश रहे हैं। फिलहाल उनके पास किराये के घर में रहने का ही विकल्प बचा है। मजाड़ा निवासी रतन सिंह नेगी ने बताया कि जो लोग राहत शिविर में रह रहे हैं, उनमें मनोज, भगवान दास और राकेश का घर कारलीगाड़ से पांच किलोमीटर दूरी पर बासूधार में है। लेकिन सड़क बाधित होने के कारण वे वापस नहीं लौट पा रहे हैं। सुमेर चंद, प्रेम सिंह का घर क्षतिग्रस्त हो चुका है। वे अब विस्थापन की मांग उठा रहे हैं। रोशन लाल और कृपाल सिंह मिश्रा के साथ कई लोग रा...