सिद्धार्थ, मार्च 5 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाने पर मंगलवार को एसडीएम कुणाल व सीओ सुभेन्दु सिंह की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। इसमें होली व ईद के त्योहार को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। एसडीएम ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। खलल पहुंचया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सभी त्योहार हमें आपसी भाईचारगी एवं एकता की सीख देते हैं। त्योहारों का आनन्द तभी आता है जब सभी लोगों की सहभागिता होती है। ऐसे में त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग होना जरूरी है। अगर कोई गांव व कस्बा में अराजक तत्व त्योहार में व्यवधान डालने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस गांव-गांव में मुस्तैद रहेगी।...