लखनऊ, जून 26 -- मुख्यमंत्री ने कहा- त्योहारों में उल्लास बना रहे, किसी तरह की शरारत न पनपने दी जाए जातीय संघर्ष फैलाने की साजिश करने वालों पर सख्ती हो, बेनकाब किया जाए ऐसे लोगों को कार्रवाई के लिए शासन के आदेश का इंतजार न करें अफसर, कानून के दायरे में कार्रवाई करें लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि आने वाले त्योहारों में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए। त्योहारों में उल्लास बना रहे, किसी तरह की शरारत न पनपने दी जाए। प्रदेश में लगातार जातीय संघर्ष फैलाने की साजिश रची जा रही है। ऐसा करने वालों को बेनकाब कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अचानक माहौल बिगड़ने या विपरीत परिस्थिति आने पर शासन के आदेश का इंतजार न किया जाए बल्कि अफसर कानून के दायरे में कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अफसरों को ये निर्देश बुधव...