रांची, नवम्बर 25 -- रांची, संवाददाता। रांची रेल मंडल की ओर से त्योहारों के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए मंगलवार को पांच रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) करुणा निधि सिंह ने रांची रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर सतीश कुमार सिंह, चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर नीरज कुमार एवं संदीप कुमार, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, और आरपीएफ पोस्ट रांची के प्रभारी शिशुपाल सिंह को प्रशस्ति-पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए गए इन रेलकर्मियों ने दीपावली एवं महापर्व छठ के मौके पर व्यस्ततम अवधि में रेल मदद प्लेटफॉर्म पर मिली शिकायतों में उल्लेखनीय कमी लाने में योगदान दिया था। सभी ने यात्रियों की समस्याओं का त्वरित समाधान, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता का परिचय दिया। इस क्रम में सभी ...