लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की समिति कक्ष में बुधवार को महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, विभागाध्यक्षों, जोनल अधिकारियों और पार्षदों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के मद्देनज़र नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना रहा। महापौर ने सभी अधिकारियों और पार्षदों से अपील की कि वे स्वयं भी स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और जनता को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को हर स्तर पर लागू करना चाहिए। महापौर ने कहा कि त्योहारों पर विदेशी वस्तुओं की जगह देशी उत्पाद अपनाना राष्ट...