नई दिल्ली। अमित झा, सितम्बर 22 -- त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पर्व आदि के लिए लाखों की संख्या में लोग अपने-अपने घर जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा लगातार विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, इस बार उत्तर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के लगभग 5 हजार फेरे लगाने की योजना है। इसके माध्यम से लगभग एक करोड़ अतिरिक्त सीटों का बंदोबस्त होगा। इन गाड़ियों में उत्तर रेलवे से चलने वाली गाड़ियों के अलावा दूसरे जोन से उत्तर रेलवे में आने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने इस वर्ष विशेष गाड़ियों के माध्यम से 12 हजार से अधिक फेरे लगाने की घोषणा की है। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर रेलवे द्वारा परिचालित किया जाता है। बीते वर्ष उत्...