सहारनपुर, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्रि एवं विजय दशमी के अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौहार्द बनाया रखा जाए और विशेष सतर्कता बरतते हुए, पिछले वर्षों की स्थितियों का आंकलन कर रणनीति बनाएं। सांप्रदायिक एवं अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शहर, कस्बों एवं मोहल्लों में गठित शांति समिति की बैठक आयोजित कर संभ्रांत नागरिकों एवं शांति समिति की बैठकें करें। दुर्गा पूजा के लिए पंडालों में स्वच्छता, अग्नि सुरक्षा सहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम आयोजकों को अनुमति देते वक्त यह सुनिश्चित किया जाए कि अश्लील गाने न बजें। माननीय उच्च न्यायालय निर्धारित मानकों का अनुपालन किया जाए। पंडालों में लगने वाली मूर्ति का साईज 12 से 15 फीट...