मैनपुरी, अगस्त 12 -- नगर पालिका के सभागार में मंगलवार को जन्माष्टमी, चेहल्लुम व 15 अगस्त को लेकर सफाई नायकों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ईओ बुद्धि प्रकाश ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर साफ-सफाई व्यवस्था चाक चौबंद की जाए। सफाई नायक अपने क्षेत्रों की मलिन बस्ती, गांधी प्रतिमा, नगर के प्रमुख मार्ग, चौराहों पर विशेष सफाई अभियान चलाएं। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 15 अगस्त को लेकर सभी सफाई नायकों को बैठक में झंडे उपलब्ध करा दिए गए हैं। वह सभासद के माध्यम से घर-घर जाकर झंडा वितरण का कार्य कराएंगे। यह राष्ट्रीय पर्व है। इसमें हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...