सहारनपुर, फरवरी 26 -- सहारनपुर एक मार्च से शुरू हो रहे रमजान और आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए पार्षदों का एक दल मंगलवार को मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह और नगर निगम के अधिकारियों से मिला। पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में नगर और 32 गांवों में सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। पार्षद मंसूर बदर ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि रमजान के दौरान जब लोग तराबीह पढ़ने जाएं, तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो और जहां जनरेटर की आवश्यकता हो, वहां इसकी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, पुल कंबोह वाले कवर नाले की सफाई, सीवर ब्लॉकेज को खोलने और टूटे सीवर ढक्कन को बदलने की मांग भी की गई। उन्होंने शिया कब्रिस्तान की दीवार की स्थिति पर भी चिंता जताई और सिंचाई विभाग की लापरवाही से गिरी दीवार को जल्दी बनवाने की अपील की। पार...