हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- त्योहारों पर रोडवेज बसों में बंद होगी 'खोया खेप की ढुलाई - यूपी से मावा-खोया लाने वालों पर सख्ती, बसों में 25 किलो से ज़्यादा सामान पर रोक - दीपावली-छठ पर भीड़ से निपटने को अतिरिक्त बसें, चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद्द आदेश : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्योहारों के मौसम में खोया-मावा की खेपें अब रोडवेज बसों में नहीं चलेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों में व्यावसायिक सामान लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। दीपावली और छठ पर्व से पहले यूपी से बड़ी मात्रा में मावा बसों के जरिए पहुंचने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार, यात्री अधिकतम 25 किलो तक का निजी सामान ही साथ रख सकेंगे। इससे अधिक सामान मिलने पर उसे व्यावसायिक माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम ने सभी डिपो प्रबंधकों क...