वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 31 -- त्योहारों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ियां त्योहार पर अतिरिक्त दबाव को कम करने के लिए संचालित की जाएंगी। 05045 लालकुआं-राजकोट त्योहार विशेष गाड़ी लालकुआं से 7 से 14 सितंबर, 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 फेरों के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी। वापसी में 05046 राजकोट-लालकुआं 8 से 15 सितंबर, 13 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 6 फेरों के लिए प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन 05045 7 सितंबर को लालकुआं से 13:10 बजे, किच्छा से 13:38 बहेड़ी से 13:56, भोजीपुरा से 14:21, इज्जतनगर से 14:42, बरेली सिटी से 14:57, बरेली जंक्शन से 15:09, दूसरे दिन जयपुर से 00:45 बजे होते हुए राजकोट 18:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05046 ट्रेन ...