हरदोई, अक्टूबर 10 -- हरदोई। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हरकत में आ गया है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा व जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में सघन जांच एवं छापामार अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त कुमार गुंजन ने बताया उनके एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी के नेतृत्व में पूरे जनपद में एक साथ छापामारी की गई। अभियान के अंतर्गत शाहाबाद के बस स्टॉप स्थित एक प्रतिष्ठान से अरहर दाल व दूसरे प्रतिष्ठान से सरसों तेल का नमूना लिया गया। मल्लावां के शुक्लापुर से दो दुकानदारों से खोवा का नमूना, एक नमूना दूध का व एक नमूना पनीर का लिया गया। संडीला क्षेत्र से दूध व सरसों के नमूने लिए गए। कार्रवाई के दौरान लगभग 300 लीटर सरसों का तेल जिसका अनुम...