झांसी, सितम्बर 27 -- पेशेवर अपराधियों की क्षेत्रवार सूची करें तैयार, देखा रजिस्टर राजस्व शिकायतों का मौके पर जाकर करें निस्तारण फोटो नंबर 12 थाना समाधान दिवस में डीएम शिकायतों को सुनते हुए। झांसी,संवाददाता चल रहे और आने वाले त्योहारों को देखते हुए डीएम मृदुल चौधरी ने निर्देश दिए कि बीट सिपाही रोज शाम संवेदनशील होकर फुट पेट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों की क्षेत्रवार सूची तैयार करें। उन्होंने झांसी के नवाबाद थाने में थाना समाधान दिवस दौरान अपराध रजिस्टर का मुआयना भी किया। कहा कि राजस्व की जो भी शिकायतों का निस्तारण हो वह मौके पर जाकर करें। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना नवाबाद में जन शिकायतों को सुनते हुए महिलाओं विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने ,क्षेत्...