लखनऊ, सितम्बर 27 -- चिनहट के मटिायरी स्थित दो कंपनियों में एफएसडीए ने शनिवार को छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को शिकायत मिली थी कि इन प्रतिष्ठानों में एक्सपायर हो चुके उत्पादों को त्योहार के बीच बाजार में खपाने की तैयारी है। सूचना सही पाई गई और मौके पर मसाले और दालें सीज की गईं। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, विजय प्रताप सिंह के अनुसार पुष्ट सूचना के आधार पर चिनहट थाना क्षेत्र की मटियारी कॉलोनी में स्थित विद्या ऋषि इण्डिया हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और वीआर दिव्य लाइफ प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की गई। । छापेमारी के दौरान एफएसडीए की टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों से भारी मात्रा में एक्सपायर सामग्री जब्त की। इनमें 112 किलोग्राम धनिया पाउडर, फिश मसाला, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला शामिल है। साथ ही 40 किलो दालें भी सीज की गईं। इनके अलावा ...