मेरठ, अगस्त 24 -- त्योहारों को लेकर मवाना थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित फोटो... मवाना। आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा महोत्सव, बकरीद को लेकर मवाना थाने में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ मवाना संजय जायसवाल ने की। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र समेत हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे। सीओ संजय जायसवाल ने कहा त्योहारों पर नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चेतावनी दी यदि किसी आयोजन में गड़बड़ी होती है तो आयोजक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नगरवासियों ने सुभाष चौक और बाजारों में ई-रिक्शा चालकों द्वारा रिक्शा खड़ी करने से लगने वाले जाम की शिकायत की। बैठक में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए और आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्द...