संभल, अगस्त 13 -- समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने बुधवार को चेहलुम एवं जन्माष्टमी को लेकर एसडीएम विकासचन्द्र को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि शहर के इमामबाड़ों, मदरसों, मस्जिदों एवं कब्रिस्तानों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए। मंदिर, गुरुद्वारे, गिरजाघरों आदि के आसपास सफाई कराई जाए। जुलूस के समय भीड़भाड़ की सुरक्षा को लेकर पुलिसबल तैनात किया जाए। जिससे की किसी को परेशानी न हो। आगामी त्योहारों के दौरान 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका द्वारा दिन में दो से तीन बार पानी की सप्लाई दी जाए। जिससे की लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान हाफिज वसीम, रमीज राजा, उवैस, इरशाद, सत्तार, वसीम खां, नबील अहमद, वासिफ, नाजिम सैफी, विकास आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...