नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- मौका त्योहारों का है और बाजार से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स की भरमार है। ऐसे में खुद को खरीदारी करने से रोकना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, इसलिए आप दीपावली को ध्यान में रखते हुए घर की सजावट के लिए ढेर सारे सामान खरीदती जा रही हैं। पर इन सामानों से क्या आपके घर की खूबसूरती वाकई निखरेगी? ऐसा तो नहीं, घर को सजाने के लिए खरीदे गए ये सामान घर को सिर्फ भरा-भरा बना दें। अपने साधारण घर को शानदार बनाना है, तो आपको होम डेकोर के सामान का चुनाव भी सोच-समझकर करना होगा। घर में सजावट के कम, लेकिन खूबसूरत सामान हो, तभी वह आकर्षक और खूबसूरत लगता है। आर्किटेक्ट क्षितिज आनंद कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में इंटीरियर डिजाइन में एक बड़ा बदलाव आया है। अब घर की सजावट के लिए बड़े-बड़े और तुरंत ध्यान आकर्षित करन...