बरेली, सितम्बर 9 -- दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली से पूर्वांचल लौटने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए नई दिल्ली और गोरखपुर के बीच पूजा विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 19 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को नई दिल्ली से और हर शनिवार को गोरखपुर से चलेगी। यह व्यवस्था कुल 10 फेरों के लिए की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि 04022 नई दिल्ली-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और रास्ते में गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा और बस्ती होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा का समय भी तय 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन गोरख...