नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- आपने अकसर साउथ इंडियन लोगों को शादी, पूजा या अन्य किसी खास समारोह के दौरान केले के पत्तों पर भोजन रखकर खाते हुए कई बार देखा होगा। अगर आप इसे सिर्फ एक कल्चर का हिस्सा मानकर नजर अंदाज कर रहे हैं तो जरा रुकिए, आपको बता दें, केले के पत्तों पर भोजन रखकर खाना सिर्फ किसी धर्म या रीति-रिवाज से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि ऐसा करने के पीछे 5 सेहतमंद कारण भी हैं। जी हां, केले के पत्ते को थाली की तरह यूज करते हुए खाना खाने से सेहत को एक-दो नहीं बल्कि पूरे फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में-केले के पत्तों पर भोजन रखकर खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदेभोजन के दूषित होने का खतरा कम वैज्ञानिकों की मानें तो केले के पत्तों में पॉलीफेनॉल्स और फ्लेवोनोइड्स जैसे प्राकृतिक यौगिक मौजूद होते हैं, जो एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल ...