मुख्य संवाददाता, अगस्त 23 -- इस बार त्योहारों में कफर्म टिकटों की किल्लत कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए तैयाारी शुरू हो गई है। अधिक से अधिक रेक बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे समेत सभी क्षेत्रीय रेलवे से रिजर्व में रखी गई बोगियों की संख्या मांगी है। बोर्ड के निर्देश पर एनई रेलवे 280 रिजर्व कोच की संख्या जारी कर दी है। इन बोगियों से एनईआर रेक बनाएगा। रेक बन जाने से दिल्ली और मुम्बई के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। दरअसल हर बार दशहरा, दीपावली और छठ में जमकर भीड़ होती है। इन त्योहारों में दिल्ली-मुम्बई और कोलकाता से गोरखपुर आने और त्योहार मनाकर वापस जाने के दौरान इस कदर भीड़ होती है कि प्लेटफार्मों पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। अक्सर ट्रेनों में...