नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। दशहरा, करवाचौथ दीपावली, भैया दूज, छठ जैसे बड़े त्योहार एक के बाद एक आएंगे। जाहिर है, लोग खरीदारी भी खूब करेंगे। कई सर्वे के निष्कर्ष बता रहे हैं कि देश आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार हो रहा है। महिलाएं हों या पुरुष, ज्यादातर भारतीय ग्राहक त्योहारों पर जमकर खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं। खासकर ऑनलाइन शॉपिंग में खूब बढ़ोतरी होगी। हाल ही में जारी जियो स्टार फेस्टिव सेंटीमेंट सर्वे के मुताबिक 92% भारतीय उपभोक्ता इस साल त्योहारों पर किए जाने वाले अपने खर्च को बढ़ाने या पिछले साल की तरह बहुत अधिक खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं। यह सर्वेक्षण त्योहारों पर किए जाने वाले खर्च को लेकर ग्राहक की सोच और तैयारी को लेकर किया गया था। हर साल की तरह पुरुष तो खर्च करेंगे ही, महिलाएं अपनी खरी...