बेगुसराय, अक्टूबर 16 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बीच आने वाले त्योहारों को लेकर आचार संहिता पर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर एसडीओ गाइडलाइन जारी किया है। उन्होंने बताया है कि शहरी इलाके में रात्रि के 10 बजे और ग्रामीण इलाकों में 11 बजे के बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। धनतेरस के दिन बाजार में भीड़ भाड़ को देखते हुए पूरी तरह से चौकसी बरती जाएगी। काली पूजा के दौरान मेला परिसर में अग्निशमन यंत्र, बालू पानी, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की जानी है। झूला पर बैठने वालों के लिए मेला प्रबंधक को निर्देश अंकित करना होगा। छठ पर्व के दौरान दो दिनों तक बाजार में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके लिए ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि त्योहारों के दौरान निकली मिठाई ...